Friday, December 12, 2014

Nasadiya sukta( Song of creation)





------------ In Hindi --------------
सृष्टि से पहले सत नहीं था
असत भी नहीं
अंतरिक्ष भी नहीं
आकाश भी नहीं था

छिपा था क्या, कहाँ किसने ढका था
उस पल तो अगम अतल जल भी कहां था

नही थी मृत्यु , जी अमरता भी नही,
नही था दिन, रात भी नही,
हवा भी नही, साँस थी स्वयमेव फिर भी,
नही था कोई कुछ भी , परम तत्त्व से अलग , या परे भी

कर्म बनकर बीज पहला जो उगा,
काम बनकर वो जगा।
कवियों, ज्ञानियों ने जाना ,

असत और सत का निकट सम्बन्ध पहचाना
पहले सम्बन्ध में - हिरण्य
परम तत्त्व उसपर

ऊपर या नीचे ....... वह था बंटा हुआ ।
पुरूष और स्त्री बना हुआ ....

ऊपर .......नीचे ......

सृष्टि यह बनी कैसे ,
किससे आई है कहाँ से ।
क्या कोई जानता है ,बता सकता है ।

देवों को नही ज्ञान,
वे आए सृजन में क्यों ??

सृष्टि का कौन है कर्ता? कर्ता है या है विकर्ता?
ऊँचे आकाश में रहता
सदा अध्यक्ष बना रहता
वही सचमुच में जानता 
या नहीं भी जानता
है किसी को नही पता
नही पता
नही है पता
नही है पता


-वह था हिरण्य गर्भ सृष्टि से पहले विद्यमान
वही तो सारे भूत जात का स्वामी महान
जो है अस्तित्वमान धरती आसमान धारण कर
ऐसे किस देवता की उपासना करे हम हवि देकर

जिसके बल पर तेजोमय है अम्बर
पृथ्वी हरी भरी स्थापित स्थिर
स्वर्ग और सूरज भी स्थिर
ऐसे किस देवता की उपासना करे हम हवि देकर 

गर्भ में अपने अग्नि धारण कर पैदा कर
व्यापाथा जल इधर उधर नीचे ऊपर
जगा जो देवों का एकमेव प्राण बनकर
ऐसे किस देवता की उपासना करे हम हवि देकर 

ओअम ! सृष्टि निर्माता स्वर्ग रचयिता पूर्वज रक्षा कर
सत्य धर्म पालक अतुल जल नियामक रक्षा कर
फैली है दिशाएं बाहु जैसी उसकी सब में सब पर
ऐसे ही देवता की उपासना करे हम हवि देकर
ऐसे ही देवता की उपासना करे हम हवि देकर

Neither existence nor nonexistence was there
Neither matter nor space around
What covered it, where it was and who protected?
Why, that plasma, all pervading, deep and profound?

Neither death nor immortality was there
And there was neither day nor night
But for that breathless one breathing on its own.
There was nothing else, surely nothing

It was darkness concealed in darkness
And an uninterrupted continuum of fluid
Out came in material form and shape
That one lying deep inside, on its own intent.

In the cosmic mind, all pervading Desire,
 the primal seed made its first appearance
And the wise men, seeking deep in their heart
Could see the link between ‘that is’ and ‘that is not’.

Reins of the link, a grid of crisscross lines,
Holds all the seeds and mighty forces,
Microcosmic forces within
And macro forces out above.

Who really knows,
who can declare When it started or where from?
And where will the creation end?
Seekers and sought entered later –
And so who knows when all this manifested?

That one, out of which the creation came May hold the reins or not,
Perceiving all from above, That one alone
Knows the beginning – may not know too.


No comments:

Post a Comment

Followers